- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर...
Panna News: तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलटी, दो की मौत, एक गंभीर घायल

Panna News: अजयगढ़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे बुरी तरह पलट गई। घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अजयगढ थाना प्रभारी बखत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेरो वाहन क्रमांक यूपी-90-एयू-6908 में सवार होकर तीन लोग जिसमें नीरज यादव पिता बृंदावन 28 वर्ष, अमित अवस्थी पिता मूलचंद्र 31 वर्ष व लल्लू राजपूत पिता मइयादीन 30 वर्ष करतल से अजयगढ की ओर आ रहे थे तभी संतराम ढाबा के पास अचानक बुलेरो अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गई।
यह भी पढ़े -कुप्रबंधन के कारण आधा घंटे देरी से शुरू हुई ओलंपियाड की परीक्षाएं, ज्यादातर प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक रहे नदारद
घटना के बाद घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ लाया गया जहां नीरज व अमित की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल लल्लू राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। परिजनों के आते ही पंचनामा कार्यवाही उपरांत शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
Created On :   19 Nov 2025 4:11 PM IST













