- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराईं,...
Panna News: दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराईं, तीन घायल

Panna News: थाना बृजपुर अंतर्गत दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से दो लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेन्द्र ओमरे पिता दरोगा ओमरे उम्र २२ वर्ष निवासी जिला छतरपुर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-१६-जेडडी-७२१३ से चित्रकूट रोड में मार्ग में डामर बिछवाने का कार्य करता है। वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी जवाहर नवोदय विद्यालय में तिराहा पार पर रोहित सिंह राजगौड पिता सोभारन राजगौड उम्र ३० वर्ष निवासी सिमरिया व छन्नू गौड पिता बद्री गौड निवासी चेन सिंह धरमपुर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडई-४२४६ से ग्राम पंचायत गहरा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन लेने बृजपुर की ओर जा रहे थे तभी दूसरी ओर से बृजेन्द्र ओमरे तेज रफ्तार से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था जिससे मोड में दोनों मोटरसाइकिल आपस में भिड गईं।
यह भी पढ़े -पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइडों की हडताल जारी, नई भर्ती रोकने की मांग को लेकर सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मिले
जिससे बृजेन्द्र ओमरे के सीने में चोट व पैर टूटने की घटना सामने आई है। वहीं रोहित राजगौड का हांथ फैक्चर हो गया व छन्नू गौड का दांया पैर टूट गया। घटना के बाद १०८ एम्बूलेंस को काल किया गया परंतु वह काफी देर तक नहीं पहुंची जिसके बाद डायल ११२ को काल किया गया जिस पर वह सहायता के लिए मौके पर पहुंची और पायलट सचिन कुमार कुशवाहा व आरक्षक प्रभु दयाल की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   19 Nov 2025 5:15 PM IST













