Panna News: रील मेकिंग व पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया एड्स जागरूकता का संदेश

रील मेकिंग व पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया एड्स जागरूकता का संदेश
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में मंगलवार को एड्स जागरूकता विषय पर रील मेकिंग एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में मंगलवार को एड्स जागरूकता विषय पर रील मेकिंग एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के निर्देशन एवं संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को एड्स नियंत्रण व जागरूकता के प्रति शपथ भी दिलाई गई। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला चिकित्सालय पन्ना द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित हुआ। रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित रैकवार, द्वितीय रवि अहिरवार एवं तृतीय हिमांशी रैकवार ने प्राप्त किया। वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम अंकित बाजपेई, द्वितीय प्रिया रैकवार एवं वैष्णवी तथा तृतीय हिमांशी रैकवार रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज कुमार शुक्ल राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी, डॉ. अरविंद निषाद, डॉ. रोशनी गुप्ता एवं श्रीमती वंदना सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   19 Nov 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story