- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में...
Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में दिव्यांग जागरूकता अभियान आयोजित

Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर में मंगलवार 18 नवम्बर को दिव्यांग जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय भ्रमण एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने समाज में दिव्यांगजनों के अधिकार, सुविधाओं और सम्मानजनक व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी, डाकघर चौक व टिकुरिया मोहल्ला सहित विभिन्न क्षेत्रों में रैली एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। विशेषज्ञ अनुरुद्ध सिंह ने दिव्यांगजनों की श्रेणियों, सरकारी योजनाओं और विशेष शिक्षा की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़े -दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुँचा किसान, जमीन पर अवैध कब्जे व धमकियों की शिकायत से हिल गया प्रशासन
महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री प्रतिभा वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें समान अवसर व सम्मान मिलना चाहिए। ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी व स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। अंत में कार्यक्रम के संचालक रूपेन्द्र कुमार पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज में दिव्यांगता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया।
Created On :   19 Nov 2025 3:50 PM IST












