Panna News: भूसे को लेकर कहासुनी, आरोपी ने धान के पयार में लगाई आग

भूसे को लेकर कहासुनी, आरोपी ने धान के पयार में लगाई आग
धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम मकरी में खेत के भूसे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने धान की पयार आग लगा दी जिससे किसान का दो ट्राली पयार तथा किसान का तीन बोरी धान जलकर नष्ट हो गई और किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ।

Panna News: धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम मकरी में खेत के भूसे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने धान की पयार आग लगा दी जिससे किसान का दो ट्राली पयार तथा किसान का तीन बोरी धान जलकर नष्ट हो गई और किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना धरमपुर में ग्राम मकरी निवासी विजय कुमार लोध उम्र 62 वर्ष पिता नवल लोध ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने गांव के रामगुलाम त्रिपाठी का खेत बटाई पर लिया था। 11 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे वह खेत में धान की कतराई करा रहे थे तभी राजेश लोध निवासी मकरी वहां पहुंचा और आरोप लगाया कि भूसा उसके खेत की ओर जा रहा है जिससे उसकी सरसों की फसल को नुकसान होगा।

कहासुनी के दौरान आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धान के पयार में आग लगा दी। पीडित के अनुसार आग लगने से लगभग चार ट्राली धान का पयार तथा पास में रखी तीन बोरी धान जलकर राख हो गई जिससे करीब 11 हजार रुपये का नुकसान हुआ। आरोपी ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। धरमपुर पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन के आधार पर आरोपी राजेश लोध के विरुद्ध बीएनएस की धारा ३२६, २९६, ३५१(२) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Created On :   13 Nov 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story