Panna News: फर्जी कागजजात से ट्रैक्टर गिरवी रख दो लाख से अधिक की धोखाधड़ी

फर्जी कागजजात से ट्रैक्टर गिरवी रख दो लाख से अधिक की धोखाधड़ी
शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय में फर्जी कागजात से ट्रैक्टर गिरवी में रखकर अधिवक्ता के साथ ०२ लाख ०४ हजार रूपए की रकम की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है।

Panna News: शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय में फर्जी कागजात से ट्रैक्टर गिरवी में रखकर अधिवक्ता के साथ ०२ लाख ०४ हजार रूपए की रकम की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर फरियादी भीषम सिंह पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी शाहनगर थाना शाहनगर जिला पन्ना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों दीपक पुरी गोस्वामी पिता कैलाश पुरी गोस्वामी निवासी इन्द्राना तहसील मझौली जिला जबलपुर तथा उसके साथी भैयालाल चौधरी निवासी सभागंज के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३१८ (४) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी भीषम सिंह पटेल ने घटना के संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन जानकारी देते हुए बताया दिनांक ११ जुलाई 2025 की शाम करीब ०५ बजे दीपक पुरी गोस्वामी अपने साथी भैयालाल चौधरी के साथ तहसील कार्यालय शाहनगर पहुंचा था। दीपक पुरी ने अपनी मां की तबीयत खराब बताते हुए पैसों की सख्त जरूरत का हवाला देकर अपने बताए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-20 एसी-1188 को गिरवी में रखने की बात कही।

दीपक पुरी की बातों पर विश्वास कर फरियादी भीषम सिंह ने उक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली को 2 लाख 4 हजार रुपये में गिरवी लिखा पढ़ी कर शाहनगर में गिरवी रख लिया। फरियादी ने ०१ लाख ३० हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से तथा ७४ हजार रुपये नगद रकम दीपक पुरी को दी।कुछ दिनों बाद जब शाहनगर पुलिस जबलपुर से आए दल के साथ ट्रैक्टर की तलाश में पहुंची तब फरियादी को शक हुआ। उसने वाहन की जानकारी के लिए परिवहन पोर्टल से जांच की जिसमें वाहन स्वामी का नाम नहीं मिला केवल चेसिस और इंजन नंबर ही दर्ज पाया गया। बाद में पन्ना आरटीओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी में पता चला कि उक्त ट्रैक्टर का असली मालिक गंगा सिंह पिता चैतू सिंह निवासी हाउस नंबर 10 वार्ड नंबर 17 नियर रोड भिलेज उमरझर तहसील कुंडम जिला जबलपुर है। फरियादी ने बताया कि दीपक पुरी ने अपने नाम से फर्जी दस्तावेज दिखाकर ट्रैक्टर गिरवी रखवा कर उससे ०२ लाख ०४ हजार रुपये की ठगी की है।

इनका कहना है

शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए आवेदन के साथ दस्तावेजों की जांच कर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी के साथ आरोपियों ने धोखधडी करके जो गिरवी में ट्रैक्टर रखा था वह फरियादी द्वारा सौंपे जाने पर जप्त कर लिया गया है। प्रकरण की जांच करते हुए आरोपियों पता किया जा रहा है।

मनोज यादव, थाना प्रभारी शाहनगर

Created On :   13 Nov 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story