Panna News: महाविद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के निर्देश

महाविद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के निर्देश
कलेक्टर ऊषा परमार ने श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास के पत्र के परिपालन में महाविद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास के पत्र के परिपालन में महाविद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। न्यास द्वारा पन्ना जिले में ललित कलाओं के माध्यम से युवाओं में श्रीरामचंद्र के जीवन आदर्श को संप्रेषित करने के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। न्यास द्वारा पहली बार इन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पन्ना जिले के समस्त महाविद्यालयों में श्रीरामचंद्र जी पर केन्द्रित भाषण, रंगोली, चित्रकला, कविता एवं भजन, प्रश्न मंच इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी।

इसके अलावा रामायण, रामचरित मानस, जनश्रुति व लोक मान्यता तथा अन्य ग्रंथ व पुराण, जिनमें श्रीरामचंद्र के मध्यप्रदेश आगमन का वर्णन मिलता है के आधार पर श्रीरामचंद्र जी के वनवासकालीन प्रसंगों पर उल्लेखित गतिविधियां संपन्न की जाएंगी। उक्त गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालयों में प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक उत्सव तथा स्नेह सम्मेलन के दौरान किया जा सकेगा। विजेता विद्यार्थियों को श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Created On :   13 Nov 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story