Panna News: शाहनगर में डबल लाक न होने से बढे दामों पर प्रायवेट दुकानों से किसान ले रहे हैं खाद

शाहनगर में डबल लाक न होने से बढे दामों पर प्रायवेट दुकानों से किसान ले रहे हैं खाद

Panna News: शाहनगर में डबल लोक सिस्टम न होने से किसानों को बढे हुए दामों पर प्रायवेट दुकानों से खाद लेनी पड रही है। शाहनगर में कृषि क्षेत्र का रकवा करीब सात हजार हेक्टेयर से अधिक है। शाहनगर को तहसील व विकासखण्ड का दर्जा प्राप्त है। बाबजूद भी ङबल लॉक की सुविधा न होने से किसान खाद सहित सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है। ङबल लॉक शासन की ऐसी योजना है जिसमें किसानों को खाद की किल्लत न हो और प्रत्येक किसान को खाद उपलब्ध हो सके। ऐसी परिस्थिति में किसानों को प्रायवेट खाद बीज भंडारों से खाद लेना पड रहा है और वह लुटने को मजबूर हो रहे हैं। अंचलों के अनपढ किसानों को प्राइवेट खाद बीज भंडार संचालक 667 की जगह यूरिया 350 देते है जिससे किसान भी पढे लिखे न होने की वजह से ठग जा रहे हैं।

चाहे रबी या खरीफ की बोवनी हो अच्छी पैदावार होती है पर प्रशासन व जनप्रतिनिधि ध्यान दे नहीं रहे हैं। बडे किसान तो ठीक हैं खाद उपलब्ध हो रही है पर छोटे किसान को खाद नहीं मिलती है।

दनुआ चौधरी, किसान देवरी

सरकार चाहे जिस भी पार्टी की हो डबल लॉक की समस्या का हल कराया जाये। यहां किसान बहुत परेशान है अन्यथा किसान आंदोलन को विवश होंगे।

रामशरण चौबे, किसान सुडौर

डबल लॉक की व्यवस्था सीएम के स्मरण पत्र में शामिल की गई है रैपुरा तो इस योजना में शामिल है। शाहनगर में भी जल्द ही व्यवस्था कराई जायेगी। अब किसानों को समय पर खाद मिलेगी।

प्रहलाद लोधी, क्षेत्रीय विधायक पवई

इनका कहना है

हम नगदी खाद देने के लिए प्रतिबद्ध है। परमिट के माध्यम से ही किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी जिसमें यूरिया की दर २६७ रूपए प्रति बोरी, डीएपी १३५० रूपए निर्धारित की गई है।

कौशलेन्द्र पाण्डेय, समिति प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा शाहनगर

Created On :   13 Nov 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story