Panna News: शिक्षक की आत्महत्या का मामला, अपाक्स संघ ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र, बीएलओ को दबावमुक्त करने की मांग

शिक्षक की आत्महत्या का मामला, अपाक्स संघ ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र, बीएलओ को दबावमुक्त करने की मांग
  • अधिकारी-कर्मचारी संगठन अपाक्स मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, अधिकारी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर उनके बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव को समाप्त करने के लिए तत्काल संवेदनशील निर्देश जारी करने की मांग की है।

Panna News: अधिकारी-कर्मचारी संगठन अपाक्स मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, अधिकारी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर उनके बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव को समाप्त करने के लिए तत्काल संवेदनशील निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र में दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र के सालोन बी ग्राम के प्राथमिक शाला शिक्षक उदयभान सिहारे उम्र ५० वर्ष की मंगलवार सुबह आत्महत्या की दुखद घटना का उल्लेख किया गया है। श्री सिहारे लंबे समय से बीएलओ का अतिरिक्त दायित्व निभा रहे थे। परिजनों एवं सहकर्मियों के अनुसार चुनावी रिपोर्टिंग, डाटा अपडेटेशन एवं निरंतर निर्देशों के कारण वह मानसिक तनाव में थे।

अपाक्स के संरक्षक इंजीनियर भुवनेश कुमार पटेल एवं प्रांताध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह यादव द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि यह घटना न केवल एक परिवार की अपूरणीय क्षति है अपितु पूरे शिक्षक समुदाय के लिए गंभीर चेतावनी भी है। मांग पत्र में लेख किया गया है कि बीएलओ कार्य स्वैच्छिक एवं सम्मानजनक हो, दबाव या भय के वातावरण में नहीं। रिपोर्टिंग एवं डाटा अपडेटेशन हेतु संवेदनशील, सुगम एवं समयबद्ध प्रक्रिया अपनाई जाए। शिक्षकों का मूल दायित्व शिक्षणद्ध सर्वोपरि रहे। अतिरिक्त कार्यभार का न्यायोचित संतुलन बनाए रखा जाए। कोई अनावश्यक मानसिक दबाव न डाला जाए। पत्र में मध्यप्रेश के समस्त कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

Created On :   13 Nov 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story