Panna News: अचानक उछले टमाटर के दाम, एक सप्ताह में ढाई गुना तक बढ़ोतरी

अचानक उछले टमाटर के दाम, एक सप्ताह में ढाई गुना तक बढ़ोतरी
रैपुरा हाट-बाजार में बुधवार को सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। विशेष रूप से टमाटर ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया। पिछले सप्ताह तक 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

Panna News: रैपुरा हाट-बाजार में बुधवार को सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। विशेष रूप से टमाटर ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया। पिछले सप्ताह तक 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। विक्रेताओं के अनुसार अचानक ठंड बढऩे से टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे बाजार में आवक घट गई है।

वहीं दूसरी ओर मांग बनी रहने से दामों में तेजी आ गई। स्थानीय सब्जी व्यापारी अजय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मंडियों में टमाटर की खेप कम आ रही है जिससे थोक भाव भी बढ़ गए हैं। इसका सीधा असर खुदरा बाजार पर पड़ रहा है। ग्राहकों का कहना है कि रोजमर्रा की सब्जियों में टमाटर एक अहम सब्जी है इसलिए महंगाई का असर सीधे घर के खर्च पर पड़ रहा है। प्रत्येक सब्जी में टमाटर लगता है अब इतने महंगे में रोज खरीदना मुश्किल हो गया है। रैपुरा निवासी सीता बाई ने बताया कि व्यापारियों का अनुमान है कि अगर मौसम में ठंड और ओस का असर बरकरार रहा तो आने वाले सप्ताह में टमाटर के दाम और बढ़ सकते हैं।

Created On :   13 Nov 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story