- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गौरव दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित...
Panna News: गौरव दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगितायें

Panna News: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. एम.के. शुक्ल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती के समापन वर्ष जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है गौरव दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय जनजातीय संस्कृति तथा प्रकृति से निकटता रखा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय नायकों के संघर्ष साहस और बलिदान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता और गर्व की भावना उत्पन्न करना रहा। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने पोस्टर निर्माण, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतिभागियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन संघर्ष जन सेवा और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को उनकी कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पियूषा शर्मा, डॉ. रोशनी गुप्ता एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -शिक्षक की आत्महत्या का मामला, अपाक्स संघ ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र, बीएलओ को दबावमुक्त करने की मांग
Created On :   13 Nov 2025 12:17 PM IST












