- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार बाइक चलाने से रोका तो कर...
Panna News: तेज रफ्तार बाइक चलाने से रोका तो कर दी मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती

Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में विवाद के बाद मारपीट घायल हुआ व्यक्ति अस्पताल में भर्तीधाम मोहल्ला पन्ना में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी परशुराम यादव पिता स्वर्गीय हल्के यादव उम्र 53 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर के सामने खड़े थे। उसी समय मोहल्ले का ही फिरोज खान मोटरसाइकिल से तेज गति में निकला।
फरियादी ने उसे धीरे चलाने की बात कही तो फिरोज खान ने गाली-गलौज करते हुए धक्का दिया और लात-घूंसों से मारपीट करने लगा। घटना के दौरान आरोपी ने पास का पत्थर उठाकर फरियादी के माथे पर वार किया जिससे उन्हें चोट आई और खून निकलने लगा। शोर मचाने पर समीप खड़े शंकर यादव, अर्जुन यादव और अन्य परिवारजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया। आरोप है कि जाते-जाते आरोपी फिरोज खान ने दोबारा धमकी दी कि अगली बार जान से मार देगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है
Created On :   13 Nov 2025 1:19 PM IST














