Panna News: फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में पुन: निर्देश जारी

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में पुन: निर्देश जारी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2026 की स्थिति में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दृष्टिगत समस्त बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ को पुन: आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

Panna News: अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2026 की स्थिति में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दृष्टिगत समस्त बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ को पुन: आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। पूर्व में वांछित प्रशिक्षण प्रदान कर बीएलओ को गणना प्रपत्रों के वितरण के लिए निर्देशित किया गया था। अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार संबंधित बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि किसी मकान में ताला लगा होने और मतदाता उपलब्ध नहीं होने पर घर के भीतर गणना प्रपत्र की एक प्रति डाली जाएगी जबकि द्वितीय प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे तथा संबंधित घर के तीन बार दौरा के दौरान किसी दौरे में मतदाता के उपलब्ध होने पर उनके दोनों गणना प्रपत्रों को भरवाकर वापिस प्राप्त कर लेंगे।

इस संबंध में अवगत कराया गया है कि प्रपत्र वितरित करने के साथ इसे भरवाकर अनिवार्य रूप से प्राप्त भी करना है लेकिन प्रथम भ्रमण में गणना प्रपत्र वितरित करने का कार्य किया जाएगा तथा बीएलओ द्वारा मतदाता को निर्धारित दिवस में पुन: आगमन की सूचना दी जाएगी। इस अवधि में मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र भरकर रखा जाएगा और दूसरी बार बीएलओ घर का भ्रमण कर इसे प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा अपने सभी बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को देना होगी। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण के दौरान यथासंभव बीएलए को भी साथ में रखा जाएगा तथा अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के बारे में बूथ लेवल एजेन्ट को अवगत कराना होगा। अपरिहार्य स्थिति में मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त करने में विफल रहने पर सूची में बीएलए के हस्ताक्षर भी जरूरी हैं जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत का सामना न करना पडे। सभी बीएलओ सुपरवाईजर और बीएलओ को आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   13 Nov 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story