Panna News: वन चौकी के पास शिक्षक ने किया शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीण परेशान

वन चौकी के पास शिक्षक ने किया शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीण परेशान
जिले के सलेहा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वीट भितरी मुट्मुरु की वन चौकी के पास शासकीय जगह पर एक शिक्षक द्वारा बड़ी मात्रा में धान की फसल लॉक रखे जाने का गंभीर मामला सामने आया है।

Panna News: जिले के सलेहा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वीट भितरी मुट्मुरु की वन चौकी के पास शासकीय जगह पर एक शिक्षक द्वारा बड़ी मात्रा में धान की फसल लॉक रखे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस अतिक्रमण के कारण न केवल शासकीय भूमि का दुरुपयोग हो रहा है बल्कि पास स्थित वन चौकी, आंगनवाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले ग्रामीणों, बच्चों और मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रंजोर सिंह नामक शिक्षक ने अपनी खेत की धान की लॉक को वन चौकी के ठीक सामने शासकीय जगह पर जमा कर रखा है। भारी मात्रा में रखी गई इस धान के ढेर के कारण आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों और उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले लोगों के लिए रास्ते में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। साथ ही इतने अधिक ज्वलनशील पदार्थ के खुले में रखे होने से आग लगने की आशंका भी बनी हुई है जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।

गांव के ही वरिष्ठ नागरिक, रम्मूमणी यादव ने इस अवैध कब्जे और खतरे को देखते हुए सबसे पहले वन चौकी प्रभारी से धान हटवाए जाने की मांग की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर रम्मूमणी यादव ने वन चौकी प्रभारी और शिक्षक की मिलीभगत का आरोप लगाया है। जब स्थानीय स्तर पर कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए पन्ना कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। अब देखना होगा कि कलेक्टर इस गंभीर मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने तथा संभावित खतरे को दूर करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। इस घटना ने सलेहा वन परिक्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों के कर्तव्य और मिलीभगत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इनका कहना है

अभी मेरे पास इस संबंध कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है आपने यह बात मेरे संज्ञान में लाई है मैं कर्मचारियों को भेज कर दिखवाती हूं।

जीतू सिंह बघेल, रेंजर परिक्षेत्र सलेहा

Created On :   13 Nov 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story