- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एटीएम कार्ड बदलकर रूपए उडाने वाला...
Panna News: एटीएम कार्ड बदलकर रूपए उडाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Panna News: पन्ना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर राशि हड़पने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी भीष्म प्रताप सिंह उर्फ के.पी. सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी मकरी कुठार थाना बृजपुर जिला पन्ना के कब्जे से 39 एटीएम कार्ड, 1 लाख 3 हजार 150 रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपी के खिलाफ पन्ना सहित आसपास के जिलों में भी एटीएम कार्ड एक्सचेंज के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा घटनाक्रम और आरोपी के विरूद्ध की गई कार्रवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवम्बर को अजयगढ़ निवासी 75 वर्षीय शफी मोहम्मद ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख ०३ हजार रूपए की राशि निकाल ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवेदिता नायडू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें सायबर सेल को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अजयगढ़- चंदला रोड स्थित बीरा चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़े -सड़क में दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़त, चार घायल, रैपुरा के बीजाखेड़ा-जमुनिया रोड पर हुआ हादसा
इस तरह करता था वारदात
आरोपी एटीएम के पास पहले से रैकी करता था और बुजुर्ग या असहाय लोगों को निशाना बनाता था। वह मदद के बहाने उनसे एटीएम कार्ड लेता और पिन देख लेता। इसके बाद बुजुर्ग को दूसरा कार्ड पकड़ा कर कहता कि एटीएम खराब है या मशीन में पैसे नहीं हैं पीडित चले जाने के बाद आरोपी असली कार्ड और पासवर्ड से रकम निकाल लेता था। पुलिस अन्य एटीएम कार्ड धारकोंं की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इनका रहा कार्रवाही में विशेष योगदान
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक बखत सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी बीरा सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, एच.सी. राठौर, प्रधान आरक्षक शंकर प्रताप, अशोक अहिरवार, तेजभान, आरक्षक अमित द्विवेदी, भूपाल सिंह, रोहित मिश्रा, अरुण प्रताप और सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।
Created On :   20 Nov 2025 4:07 PM IST













