Panna News: अजयगढ़ में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 43 बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज

अजयगढ़ में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 43 बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज
विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 18 नवंबर 2025 को अजयगढ़ क्षेत्र में सघन मास चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता पन्ना प्रमोद गेडाम और कार्यपालन अभियंता अमितेश मिश्रा के निर्देशन में की गई। विभागीय टीम ने अजयगढ़ शहर के माधवगंज, राजापुर, शांति नगर, रिपटा, डाक बंगला और बांदा रोड क्षेत्रों में छापामारी की।

Panna News: विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 18 नवंबर 2025 को अजयगढ़ क्षेत्र में सघन मास चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता पन्ना प्रमोद गेडाम और कार्यपालन अभियंता अमितेश मिश्रा के निर्देशन में की गई। विभागीय टीम ने अजयगढ़ शहर के माधवगंज, राजापुर, शांति नगर, रिपटा, डाक बंगला और बांदा रोड क्षेत्रों में छापामारी की। इसके साथ ही बड़ी रुंध, कुड़ाई, बरियारपुर, बीरा, संगुरैया और सिमर्दा जैसे ग्रामीण इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच में कई उपभोक्ता कटिया डालकर, सीधे लाइन से बिजली खींचकर तथा लीड काटकर अवैध उपयोग करते हुए पकड़े गए। विभाग ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कुल 43 बिजली चोरी प्रकरण दर्ज किए।

विभिन्न स्थानों से अवैध तार जप्त किए गए जबकि अवैध रूप से बिजली से संचालित कृषि मोटरों को भी सीज किया गया। वहीं बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी विच्छेदित किए गए। अभियान में कनिष्ठ अभियंता अमरदीप सिंह परिहार, उमेश पाण्डेय देवेंद्रनगर, राहुल चौरसिया पन्ना शहर और फिरोज़ खान अजयगढ की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित की। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी किसी भी रूप में बदर्शत नहीं की जाएगी और ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे वैध कनेक्शन का उपयोग करें और नियमित बिल जमा करें।

Created On :   20 Nov 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story