- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग की टीम ने नीलगाय का किया...
Panna News: वन विभाग की टीम ने नीलगाय का किया सफल रेस्क्यू

By - Bhaskar Hindi |21 Nov 2025 1:56 PM IST
दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत रैपुरा वन परिक्षेत्र में सुबह की सामूहिक गश्ती के दौरान घुटेही परिक्षेत्र सहायक रंजना नागर, बघवार परिक्षेत्र सहायक रामप्रताप गौतम, बीट गार्ड नवदीप कौरव तथा वनरक्षक संनमती रोहित को बघवार बीट में एक नीलगाय गढ्ढे में फंसी हुई मिली।
Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत रैपुरा वन परिक्षेत्र में सुबह की सामूहिक गश्ती के दौरान घुटेही परिक्षेत्र सहायक रंजना नागर, बघवार परिक्षेत्र सहायक रामप्रताप गौतम, बीट गार्ड नवदीप कौरव तथा वनरक्षक संनमती रोहित को बघवार बीट में एक नीलगाय गढ्ढे में फंसी हुई मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत स्थानीय समिति सदस्यों की सहायता से बचाव कार्य प्रारंभ किया और नीलगाय को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। बचाव के उपरांत वन्य प्राणी के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने उपचार उपलब्ध कराया। उपचार पूरा होने के बाद नीलगाय को स्वस्थ अवस्था में जंगल में छोड़ दिया गया।
Created On :   21 Nov 2025 1:56 PM IST
Next Story













