Panna News: तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित

तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित है जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एसआईआर का कार्य किया जा रहा है।

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित है जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भी बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क कर गणना प्रपत्र का वितरण और डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर रहे हैं। अब मतदाता सत्यापन सहित विशेष गहन पुनरीक्षण के अन्य वांछित प्रक्रिया एवं कार्रवाई के उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य पर बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। इस क्रम में पवई विधानसभा के 30 बीएलओ द्वारा अब तक 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि बीएलओ रमेश सिंह ने 20 नवम्बर तक सर्वाधिक 85.56 प्रतिशत मैपिंग एवं डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण किया है। सुशील कुमार साहू ने 75.94 तथा रावेन्द्र राउत ने 75.38 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया है। इसके अलावा बीएलओ जीतेन्द्र सोनीए रतन सिंह ठाकुर, केदार प्रसाद यादव, रामसिया बागरी, लखनलाल अहिरवार, मनोज तिवारी, बृजेश कुमार प्रजापति, नंदलाल पटेल, सियाराम सिंह राजपूत, भारत सिंह, शिवराज लोधी, अमित कुमार जैन, विजय कुमार पाठक, अरविन्द कुमार शर्मा, धनीराम विश्वकर्मा, ओमकार गौतम, देवव्रत सिंह, आराम सिंह, मनोज चौरसिया, द्वारका प्रसाद साहू, दशरथ अहिरवार, कमलेश अहिरवार, भगतराम पटेल, अजित कुमार पाठक, हनुमत सिंह, राकेश तिवारी एवं अभय जैन द्वारा अब तक लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई विधानसभा समीक्षा जैन ने बताया कि आगामी तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को नोटिस जारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत मतदाता प्रतिशत मान से गणना पत्रक प्राप्त कर बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करने एवं इससे संबंधित अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर अविलंब जवाब चाहा गया है। साथ ही एसआईआर कार्य में रूचि लेकर अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों में समय सीमा में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना विधानसभा क्षेत्र संजय कुमार नागवंशी ने यह कार्यवाही की है। नोटिस के माध्यम से जवाब प्रस्तुत न करने अथवा संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गई है। बीएलओ महेश कुमार यादव, सीताराम कुशवाहा एवं राकेश कुमार मण्डल तथा बीएलओ सुपरवाईजर लवकेश यादव, अमित पटेल, विजयपाल सिंह, कौशल प्रसाद अवस्थी तथा रामबाबू अहिरवार को नोटिस जारी किया गया है। इस क्रम में 5 प्रतिशत से कम कार्य पर बीएलओ रामऔतार आदिवासी, जगदीश पटेल, महेश कुमार यादव, हल्कू प्रसाद प्रजापति, मेवालाल कचेर, पैश्वनीदीन पाल, बाबूराम पटेल, कमलेश कुमार यादव और नंदकिशोर सिंह को भी नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया है।

Created On :   21 Nov 2025 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story