Panna News: कायस्थ समाज की महिलाओ ने शुरू किया वस्त्र एकत्रीकरण एवं नि:शुल्क वितरण अभियान

कायस्थ समाज की महिलाओ ने शुरू किया वस्त्र एकत्रीकरण एवं नि:शुल्क वितरण अभियान
कायस्थ समाज की जागरूक महिलाओं द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं, बच्चो व बुजुर्गाे को ठण्ड से बचाने के उद्देश्य के साथ ही वस्त्रों का एकत्रीकरण और उन्हें नि:शुल्क वितरण किए जाने का अभियान आज २० नवम्बर से प्रारंभ किया गया है।

Panna News: कायस्थ समाज की जागरूक महिलाओं द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं, बच्चो व बुजुर्गाे को ठण्ड से बचाने के उद्देश्य के साथ ही वस्त्रों का एकत्रीकरण और उन्हें नि:शुल्क वितरण किए जाने का अभियान आज २० नवम्बर से प्रारंभ किया गया है। पन्ना शहर के जागत चौकी, खेजड़ा मंदिर के समीप वस्त्र वितरण और संग्रहण के लिए टॉल लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अभियान से जुडी समाज की महिलाओं ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम जन सहयोग पर आधारित है जिनके पास देने योग्य कपडे है वे यहां आकर दान कर सकते है और जो जरूरतमंद है वह स्टॉल में उपलब्ध कपडों को ले जा सकते है। महिलाओं ने नगरवासियो से अपील की है कि अच्छी हालत वाले साफ सुथरे वस्त्र स्टॉल में आकर जमा करें जिससे सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए वस्त्रों का उपयोग कर ठण्ड से बचाव कर सके। अभियान एक माह तक निरतंर जारी रहेगा। इस अभियान में श्रीमती शक्ति करुणा खरे, सीमा खरे,अमृता खरे, ममता श्रीवास्तव, नीलम खरे, ममता खरे, माया खरे आदि द्वारा सक्रियता के साथ अपना योगदान दिया जा रहा है।

Created On :   21 Nov 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story