Panna News: पशुपालन विभाग की मनमानी के खिलाफ सहायक पशु चिकित्सकों का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पशुपालन विभाग की मनमानी के खिलाफ सहायक पशु चिकित्सकों का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ म.प्र. ने पशुपालन विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की कथित मनमानी और दुव्र्यवहार के विरोध में १७ नवम्बर २०२५ को कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर पन्ना को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

Panna News: सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ म.प्र. ने पशुपालन विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की कथित मनमानी और दुव्र्यवहार के विरोध में १७ नवम्बर २०२५ को कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर पन्ना को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम संजय नागवंशी ने लिया।

कृत्रिम गर्भाधान कार्य में बाधा

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि विभाग में कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित कार्य को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनावश्यक पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना द्वारा अनुचित दबाव बनाकर करवाया जा रहा है जिसे संघ ने अत्याचार करार दिया है। डॉ. पटेल ने जोर देकर कहा कि पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा देने का एकमात्र उद्देश्य उत्तम नस्ल के पशु उत्पन्न कर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है और यह कार्य पूरी तरह प्राकृतिक है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कृत्रिम गर्भाधान से मूल उद्देश्य की पूर्ति कुछ हद तक संभव हुई है।

अनिवार्य दबाव और अव्यवहारिक लक्ष्य

संघ का मुख्य मुद्दा यह है कि बिना किसी हित के कृत्रिम गर्भाधान हेतु दवाइयाँ बनाकर और लक्ष्य तय कर शिक्षित पशुपालकों पर इसे अनिवार्य करने का दबाव डाला जा रहा है। डॉ. पटेल ने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में उच्च शिक्षित सहायक पशु चिकित्सक यह कार्य करें। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी हठधर्मिता और आँकडों की बाजीगरी दिखाते हुए एईओ पशुपालन विस्तार अधिकारी और कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को ऐसी परिस्थितियों में कृत्रिम गर्भाधान कार्य को प्रतिदिन करने के लिए बाध्य कर रहे हैं जो मानवीय रूप से संभव नहीं है। डॉ. दिनेश कुमार पटेल ने आगे बताया कि उन्होंने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा का प्रयास किया था लेकिन पशुपालन की प्राकृतिक और तकनीकी विधा में दक्ष न होने के कारण इन अधिकारियों द्वारा मनमाने आदेश पारित किए जा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में अपाक्स संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार पटेल, प्रवीण कुमार निगम, राजेश कुमार अवस्थी, रविनंदन अहिरवार और बडी संख्या में एईएफओ उपस्थित रहे।

Created On :   22 Nov 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story