Panna News: वन विभाग की त्वरित कार्यवाही, कुयें में खाट डालकर बचाई जंगली सुअर की जान

वन विभाग की त्वरित कार्यवाही, कुयें में खाट डालकर बचाई जंगली सुअर की जान
दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत २१ नवम्बर को वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत ग्राम मझगवां से सूचना प्राप्त हुई कि जंगल के समीप स्थित एक कुयें में जंगली सुअर गिर गया है जिसमें पानी भी भरा हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की तत्काल एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी।

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत २१ नवम्बर को वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत ग्राम मझगवां से सूचना प्राप्त हुई कि जंगल के समीप स्थित एक कुयें में जंगली सुअर गिर गया है जिसमें पानी भी भरा हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की तत्काल एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी। टीम ने परिस्थिति का आंकलन कर रस्सों और खाट की सहायता से जंगली सुअर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। सुअर को रेस्क्यू के तुरंत बाद सकुशल उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया। इस सफल बचाव अभियान में परिक्षेत्र सहायक शेख महबूब खान, वन रक्षक प्रदीप खरे, कपिल वर्मा तथा ग्राम वन समिति के अध्यक्ष बबलू चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। त्वरित और समन्वित कार्रवाई के कारण एक वन्य प्राणी का जीवन बचाया जा सका जो वन विभाग की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Created On :   22 Nov 2025 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story