Panna News: कायस्थ समाज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श केन्द्र का शुभारंभ २२ नवम्बर को

कायस्थ समाज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श केन्द्र का शुभारंभ २२ नवम्बर को
कायस्थ समाज पन्ना द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री चित्रगुप्त जी मंदिर स्थित दुकान क्रमांक2 में नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। समाज के पदाधिकारियों के अनुसार इस केंद्र का उद्देश्य आमजन को सहज और नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

Panna News: कायस्थ समाज पन्ना द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री चित्रगुप्त जी मंदिर स्थित दुकान क्रमांक2 में नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। समाज के पदाधिकारियों के अनुसार इस केंद्र का उद्देश्य आमजन को सहज और नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। केंद्र का शुभारंभ 22 नवंबर 2025 शनिवार को शाम ०5 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और शुभारंभ करेंगे। कायस्थ समाज के अध्यक्ष ने सभी समाजजन एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वह समय पर सपरिवार उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें तथा समाज के इस जनहितैषी प्रयास को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Created On :   22 Nov 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story