Panna News: जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला गुनौर में सुनहरा अवसर

जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला गुनौर में सुनहरा अवसर
गुनौर क्षेत्र युवाओं के लिए बडी खुशखबरी है दिनांक 25 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर ०3 बजे तक शासकीय आईटीआई गुनौर में जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 13 प्रतिष्ठित कंपनिया इंडस्ट्री भाग ले रही है।

Panna News: गुनौर क्षेत्र युवाओं के लिए बडी खुशखबरी है दिनांक 25 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर ०3 बजे तक शासकीय आईटीआई गुनौर में जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 13 प्रतिष्ठित कंपनिया इंडस्ट्री भाग ले रही है। जहाँ युवाओं को रोजगार स्वरोजगार एवं ऑपरेटिंसशिप के अवसर मिलेगे। पात्र अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं पुरुष एवं महिला आईटीआई सभी ट्रेड बीएसई, बीकॉम के छात्र-छात्रायें शामिल हो सकते हैं। मेला में शामिल होने वाले प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा का बंधन नहीं हैं।

मेले में रोजगार कंपनियों द्वारा सीधा चयन स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन ऑपरेटिंग ऑपरेटिंसशिप स्टाइपेंड के साथ कुल 13 कंपनियां शामिल रहेगीं। चयनित प्रतिभागियों को ८००० से २५३०० रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी। सभी प्रतिभागी अपने साथ अपने शैक्षणिक दस्तावेज व आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक आदि जरूर लावें। सभी को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने अपील की है कि यह सिर्फ नौकरी प्रदान करने का अवसर नहीं हैं अपना भविष्य संवारने के लिए युवा इस मेले में अवश्य शामिल हों।

Created On :   23 Nov 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story