Panna News: कलेक्टर ने गुनौर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने गुनौर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण
कलेक्टर ऊषा परमार ने शनिवार को गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बीएलओ के साथ एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने शनिवार को गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बीएलओ के साथ एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सलेहा में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। इसलिए अपने पदीय दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें तथा अधिकारी नियमित रूप से कार्य में प्रगति की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।

इस संबंध में प्रतिदिवस प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी होगी। कलेक्टर श्रीमती परमार ने देवेन्द्रनगर एवं अमानगंज सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण के जरिए आम नागरिकों एवं मतदाताओं से चर्चा कर गणना प्रपत्र वितरण के संबंध में जानकारी ली और बीएलओ को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस दौरान गणना प्रपत्रों के वितरण के पश्चात किए जा रहे डिजिटाईजेशन कार्य का भी परीक्षण किया। साथ ही तहसील कार्यालयों में स्थापित हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर मतदाताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने मैप्ड डाटा के डिजिटाईजेशन पर विशेष फोकस करने तथा अपेक्षित प्रगति दर्ज न होने की स्थिति में अविलंब सुधारात्मक उपाय के लिए भी कहा। कलेक्टर ने बालिका छात्रावास अमानगंज, शासकीय कन्या हाईस्कूल महेबा और विभिन्न मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम अनिल तलैया, तहसीलदार रत्न राशि पाण्डेय, ममता मिश्रा एवं ज्योति राजपूत भी उपस्थित रहीं।

उत्कृष्ट कार्य पर बीएलओ का सम्मान

कलेक्टर श्रीमती परमार ने निरीक्षण के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान पर देवेन्द्रनगर तहसील के तीन बीएलओ का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया। इनमें बीएलओ सुशील कुमार साहू सहित शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले अन्य दो बूथ लेवल अधिकारी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आयोग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र के वितरण और डिजिटाईजेशन का कार्य संपादित किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

Created On :   23 Nov 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story