- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सागर संभाग आबकारी उपायुक्त इंदर...
Panna News: सागर संभाग आबकारी उपायुक्त इंदर सिंह जामोद ने किया निरीक्षण

Panna News: संभागीय उडऩदस्ता सागर संभाग के आबकारी उपायुक्त इंदर सिंह जामोद ने पन्ना जिले के विभिन्न कार्यालयों और मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि संभागीय उडऩदस्ता सागर संभाग के आबकारी उपायुक्त इंदर सिंह जामोद ने शनिवार को पन्ना जिले के देशी मद्य भाण्डागार गोदाम अमानगंज का निरीक्षण किया। भांडागार प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। आबकारी उपायुक्त श्री जामोद द्वारा भांडागार में रखे देशी शराब के स्टॉक की गणना करवाकर ऑनलाइन स्टॉक से मिलान करवाया गया। देशी मदिरा की गुणवत्ता आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। पाई गई त्रुटियों पर प्रभारी अधिकारी को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। इसके बाद आबकारी वृत्त कार्यालय पन्ना और अजयगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस वर्ष जिले में की गई बड़ी कार्यवाईयों और अपराध नियंत्रण की प्रशंसा की गई।
इसके साथ ही पवई वृत्त की मदिरा दुकान अमानगंज, पन्ना वृत्त की मदिरा दुकान मनौर और अजयगढ़ वृत्त की मदिरा दुकान अजयगढ़ का निरीक्षण किया गया। दुकानों में पाई गई त्रुटियों के लिए पंचनामा बनाकर लायसेंसी को आरोप पत्र दिया गया। त्रुटियों के लिए लायसेंसी के प्रतिनिधि को सख्त चेतावनी देते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गये। आबकारी उपायुक्त श्री जामोद द्वारा पन्ना के देशी मद्य भांडागार के नवीन प्रस्तावित स्थल मांझा में उपेंद्र सिंह के भवन का भ्रमण किया। आबकारी उपायुक्त के पन्ना जिले के भ्रमण और निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, हरीश पाण्डेय और विक्रांत जैन, प्रबंधक शाहिद मोहम्मद कुरैशी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र वाजपेई एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   24 Nov 2025 5:33 PM IST














