- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को...
Panna News: शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में जिले की समस्त विधानसभा में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संचालित है। इस दौरान बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाताओं को गणना पत्र वितरण व डिजिटाइजेशन का कार्य संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुनौर विधानसभा के तहसील देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र क्रमांक 162 के बूथ लेवल अधिकारी सुधीर कुमार पाण्डेय द्वारा 14 दिवस पूर्व ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्रथम उपलब्धि हासिल की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऊषा परमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में भेटकर इनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना कर शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही समय सीमा में कार्य समाप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
श्री पाण्डेय द्वारा बताया गया की तहसीलदार के मार्गदर्शन में पूर्व में ही मैपिंग का कार्य लगभग 98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका था इसलिए अभी एसआईआर को पूर्ण करने में आसानी हुई। तहसील में कार्यरत अजहर, प्यारे लाल वर्मा एवं पटवारी श्रीमती दिव्यांशी मिश्रा के सहयोग से कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो सका। श्री पाण्डेय द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर देवेन्द्रनगर तहसीलदार श्रीमति ज्योति राजपूत ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंत राव धुर्वे तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे भी उपस्थित रहे।
Created On :   24 Nov 2025 5:30 PM IST













