Panna News: विश्वविद्यालयीन सेमस्टर परीक्षा हुई प्रारंभ, एक परीक्षार्थी नकल करते पकडा गया

विश्वविद्यालयीन सेमस्टर परीक्षा हुई प्रारंभ, एक परीक्षार्थी नकल करते पकडा गया
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में 24 नवंबर से 2025 से विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षाएँ प्रारंभ हो गई है।

Panna News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में 24 नवंबर से 2025 से विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षाएँ प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में परीक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी की गईं हैं। सेमेस्टर परीक्षाएँ दो पालियों में संचालित हो रही है। प्रथम पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

पहली पाली के केंद्राध्यक्ष डॉ. आर.एम. दत्ता तथा सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. धरमू कुशवाहा एवं डॉ. राजेश पटेल हैं। वहीं दूसरी पाली में केंद्राध्यक्ष डॉ. आनंद चौरसिया और सहायक केंद्राध्यक्ष डॉॅ. सतीश त्रिपाठी एवं आभाष तिवारी हैं। परीक्षा के पहले दिन द्वितीय पाली में बीएड तृतीय सेमेस्टर के एजुकेशन माइक्रो टीचिंग विषय की परीक्षा आयोजित की गई जिसमेंं विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 437 परीक्षार्थियों ने सहभागिता की। परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   25 Nov 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story