Panna News: उल्टी-दस्त से पीडित व्यक्ति का सरपंच ने करवाया इलाज

उल्टी-दस्त से पीडित व्यक्ति का सरपंच ने करवाया इलाज
शाहनगर विकासखंङ क्षेत्र के खमतरा गांव में चार दिन से एक व्यक्ति उल्टी-दस्त से पीडित थे। रूपए के अभाव में उनके परिजन उन्हें इलाज नहीं उपलब्ध करवा पा रहे थे। जिसकी जानकारी जब सरपंच धुव्र सिंह राठौर को लगी तो उनके द्वारा वृद्ध आनंद सिंह राठौर उम्र ५० वर्ष निवासी खमतरा को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

Panna News: शाहनगर विकासखंङ क्षेत्र के खमतरा गांव में चार दिन से एक व्यक्ति उल्टी-दस्त से पीडित थे। रूपए के अभाव में उनके परिजन उन्हें इलाज नहीं उपलब्ध करवा पा रहे थे। जिसकी जानकारी जब सरपंच धुव्र सिंह राठौर को लगी तो उनके द्वारा वृद्ध आनंद सिंह राठौर उम्र ५० वर्ष निवासी खमतरा को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां तत्काल इलाज होने से उनकी हालत में सुधार हो सका। बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी ने बताया कि अगर कुछ दिन और आनंद राठौर को इलाज के लिए नहीं लाया जाता तो उनकी मौत भी हो सकती थी। सभी ने सरपंच के इस कार्य की सरहना की है।


Created On :   25 Nov 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story