Panna News: धधकती रही नरवाई की आग, राजस्व अमला पहुंचा मौके पर

धधकती रही नरवाई की आग, राजस्व अमला पहुंचा मौके पर
सोमवार दोपहर करीब ०३ बजे शिवनगर क्षेत्र के खेतों में अचानक भयंकर आग लग गई। थोड़े ही समय में धुआं पूरे कस्बे पर छा गया और घंटों तक क्षेत्रवासी दहशत में रहे। सूचना मिलते ही शाहनगर की तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह के निर्देश पर हल्का शाहनगर के पटवारी स्वतंत्र लटौरिया राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

Panna News: सोमवार दोपहर करीब ०३ बजे शिवनगर क्षेत्र के खेतों में अचानक भयंकर आग लग गई। थोड़े ही समय में धुआं पूरे कस्बे पर छा गया और घंटों तक क्षेत्रवासी दहशत में रहे। सूचना मिलते ही शाहनगर की तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह के निर्देश पर हल्का शाहनगर के पटवारी स्वतंत्र लटौरिया राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों महुआखेड़ा आमा और ढूगरगंवा में भी नरवाई जलाने की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं। दिन में आसमान में काले धुएं की चादर और रात में सुलगते खेत अब आम दृश्य बन गए हैं।


Created On :   25 Nov 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story