Panna News: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान दिवस का आयोजन आज

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान दिवस का आयोजन आज

Panna News: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा 26 नवंबर 2025 दोपहर ०2 बजे पन्ना शहर के अम्बेडकर चौक में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन सहभागी होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस का यह आयोजन देश की संवैधानिक व्यवस्था, लोकतांत्रिक मूल्यों और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान के महत्व को याद करने तथा जनजागरण बढ़ाने के उद्देश्य से रखा गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी की अपेक्षा की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी पदाधिकारियों एवं जनता से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

Created On :   26 Nov 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story