Panna News: जिला कांग्रेस कमेटी समन्वय समिति की बैठक संपन्न

जिला कांग्रेस कमेटी समन्वय समिति की बैठक संपन्न
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीश खान की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में जिला प्रभारी समस्त लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित समन्वय समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Panna News: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीश खान की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में जिला प्रभारी समस्त लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित समन्वय समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर पार्टी का कार्य करने को लेकर बात हुई।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी राजभान सिंह, विधानसभा प्रभारी पुष्पेंद्र यादव, पूर्व विधायकद्वय श्रीकांत दुबे, महेंद्र बागरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव वीरेंद्र द्विवेदी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कविता राजे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामलाल आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह मुन्ना राजा, जीवनलाल सिद्धार्थ, पूर्व प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्रनगर आनंद शुक्ला, अजयगढ़ दादूराम मिश्रा, पवई माखन पटेल, अमानगंज भभूत सिंह राजपूत, पन्ना अक्षय तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप, नगर पालिका अमानगंज के उपाध्यक्ष सौरभ दुबे, राज बहादुर पटेल, डॉ. कदीर खान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष आकाश जाटव, नगर पालिका पन्ना के पार्षद रेहान मोहम्मद, शिवप्रकाश दीक्षित, विक्रम यादव, अनुज श्रीवास, सेवादल की प्रदेश सचिव ममता सिंगरौल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Created On :   26 Nov 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story