- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नहर की सफाई नहीं होने से खेतों की...
Panna News: नहर की सफाई नहीं होने से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान, जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है लोकपाल सागर की नहर, विभाग उदासीन

Panna News: पन्ना शहर के समीप स्थित लोकपाल सागर तालाब जो कि जल संसाधन विभाग पन्ना के आधित्पय वाला सिचाई तालाब है। इस तालाब के पानी से नहर के माध्यम से नारंगीबाग, जनकपुर राजापुर सुनहरा और इसके आगे तिलगवां कटरा तक किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती रही है जिसके लिए तालाब से नहरे बनी हुई है किन्तु दो दशक के दौरान लोकपाल सागर नहर की हालत देख-रेख और मरम्मत साफ-सफाई नहीं होने की वजह से बद से बदत्तर हो चुकी हैै जहां पर एक निर्मित नहर पर कई जगह अतिक्रमण हो चुका है वहीं मरम्मत और साफ सफाई नहीं होने ग्रााम व इससे पहले निर्मित नहरो का नाम निशान ही गायब हो चुका है जिससे इस तालाब के नहर से जिन किसानों को सिचाई के लिए पानी मिलता था उनमें से बडी संख्या में ऐसे किसान है जिन्हें पिछले कई सालों नहर के समाप्त हो जाने के कारण सिचाई के लिए पानी नही मिला है और स्थिति यह है कि या तो किसानों के खेत सूखे पडे रहते है अथवा किसानों को दूरदराज से मोटर पम्प और लंबी दूरी से पाइप डालकर अपने खेतों की बोनी करने के लिए कई गुना राशि खर्च करके सिचाई करनी पड रही है जिसको लेकर भी स्थिति यह है कि रबी फसल में सिर्फ एक बार ही इस तरह की व्यवस्था से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच पाता है और तमाम जददो जहद के बाद किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है।
यह भी पढ़े -शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, शाल और श्रीफल किया सप्रेम भेंट
क्षेत्रीय किसानों द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई जा चुकी है परंतु नहर की मरम्मत एवं सुधार कार्य नही हुआ है इस संबंध में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जब वह मंत्री थे नहर की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए थे परंतु जल संसाधन विभाग द्वारा कई साल गुजर जाने के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं कराई गई है। शेष नहर जो अस्तित्व में है वह जगह-जगह से टूटी है और साफ सफाई नहीं हुई है जिससे काफी मात्रा में नहर का पानी कई नालों में बह जाता है तथा भारी मात्रा में पानी बर्बाद भी चला जाता है।
तालाब के स्लूस से ही नहर जाम खोलने पर नहीं निकल रहा है पानी
जिन किसानों को लोकपाल तालाब से पानी मिलने की उम्मीद है फसल की बुवाई के लिए पलेवा की तैयारी में लगे हुए है और नहर के खुलने का इतंजार है किन्तु लोकपाल सागर तालाब के सुलूस जहां से नहर निकली है वहां पर ही साफ सफाई नहीं होने से कचरा बुज गया है और नहर खोली गई तो सुलूस से पानी ही नहीं निकल पा रहा है जिससे कि किसान पिछले कई दिनों से परेशान है जल संसाधन के विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों तक जानकारी दी गई किन्तु उनकी ओर से समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान किसान आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होने कलेक्टर को आपबीती सुनाई एवं नहर की त्वरित रूप से सुलूस के पास सफाई करवाने की मांग की गई।
Created On :   26 Nov 2025 2:33 PM IST













