- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खैर की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए...
Panna News: खैर की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने किया जप्त

Panna News: उत्तर वनमण्डल के धरमपुर परिक्षेत्र में सागौन की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम द्वारा एक पिकअप वाहन को जप्त किया गया है। मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त छतरपुर एवं वनमण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल पन्ना गर्वित गंगवार के निर्देशन तथा अंशुल तिवारी उपवनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज के मार्गदर्शन में २४ नवम्बर की रात्रि वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत बीट सिल्हाई के कक्ष क्रमांक पी-३६ की राजस्व सीमा मेहदीपुरवा लामी तिगैला के पास खैर की लकडी से भरे पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-७७-एन-९८६५ को जप्त करने की कार्यवाही की गई। वन विभाग की टीम को विश्वस्त सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त पिकअप वाहन कीमती लकडी को लोड कर अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए वाहन को जप्त किया गया।
जिसमें लकडी के परिवहन के संबध में दस्तावेज मांगे जाने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किये गये। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा कौशल किशोर पिता संतकुमार निवासी देवगांव, दशरथ पिता बीरा आदिवासी निवासी चंदनपुरवा जिला छतरपुर एवं हेतराम पिता घसीटा प्रजापति निवासी कुंवरपुर तहसील अजयगढ पन्ना के विरूद्ध वन अपराध क्रमांक ४४४२१/२१ पंजीबद्ध कर वाहन के जप्ती की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही टीम में यह रहे शामिल
उक्त वाहन को जप्त करने वाली टीम में वैभव सिंह चंदेल वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर, महीप कुमार रावत कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक देवगांव, रामखगेश पटेल वनरक्षक बीट गार्ड पिष्टा, मुरलीधर अहिरवार वनरक्षक बीट गार्ड सिंहपुर, उमंग खरे वनरक्षक बीट गार्ड भैरहा, अंकुर खरे वनरक्षक बीट गार्ड गडरपुर/सिल्हाई व रामभुवन यादव स्थाईकर्मी व वन विभाग का अमला शामिल रहा।
Created On :   26 Nov 2025 2:08 PM IST














