- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पी-243...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पी-243 फिर घायल, सिर में गहरा घाव

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत हिनौता परिक्षेत्र के बाघ पी-243 के दोबारा घायल होने की जानकारी से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है। मस्तिष्क के पास उसके माथे पर गहरा जख्म दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि बाघ पिछले एक माह से भी अधिक समय से चोटिल है और उसका घाव ठीक नहीं हो रहा। बाघ के घायल होने का ताजा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सिर की चमड़ी तक उधड़ी नजर आ रही है। अनुमान है कि घायल होने की वजह आपसी संघर्ष या शिकार के दौरान चोट लगना हो सकती है।
यह भी पढ़े -शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, शाल और श्रीफल किया सप्रेम भेंट
यह वही बाघ है जो इससे पहले भी गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। उस समय खोपड़ी तक पहुंच चुके घाव का उपचार पन्ना टाइगर रिजर्व के अनुभवी वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता ने माइनर सर्जरी के जरिए किया था। उपचार के बाद बाघ पूरी तरह स्वस्थ होकर पुन: जंगल में छोड़ा गया था। फिलहाल फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने बताया कि बाघ को पार्क के भीतर खुले में विचरण करते हुए लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। घाव की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भोपाल सूचना भेजी गई है तथा वन्यप्राणी चिकित्सक को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग बाघ के उपचार को लेकर उच्च स्तर से परामर्श ले रहा है।
Created On :   26 Nov 2025 2:25 PM IST













