- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हर घर अखबार, दैनिक भास्कर की...
Panna News: हर घर अखबार, दैनिक भास्कर की कलेक्टर पन्ना से विशेष बातचीत, देश दुनिया को जानने में है महत्वपूर्ण भूमिका

- हर घर अखबार, दैनिक भास्कर की कलेक्टर पन्ना से विशेष बातचीत
- देश दुनिया को जानने में है महत्वपूर्ण भूमिका
- ज्ञान बिना इंसान अधूरा, अखबार है ज्ञान का भंडार
Panna News: विद्यार्थी जीवन के साथ ही अखबार पढऩे का शौक रहा। पढ़ाई में अखबार की सबसे बडी भूमिका है प्रतियोगी परीक्षाओं लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी में अखबार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अखबार नियमित रूप से अंतर्राराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घटनाओं आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और खेल की खबरों को कवर करते है। इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियां भी अखबार में शामिल की जाती है। करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान में अच्छी जानकारी होने से प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ जाती है। ज्ञान बिना इंसान अधूरा है अखबार ज्ञान का भंडार है। यह कहना है कलेक्टर सुरेश कुमार का जो वर्तमान में पन्ना कलेक्टर के रूप में पदस्थ है। दैनिक भास्कर के हर घर अखबार अभियान के तहत विशेष चर्चा करते हुए आईएएस सुरेश कुमार कहते है कि वह हर दिन अखबार आज भी पढ़ते है अखबार के जरिये मिलने वाली सूचनायें प्रशासनिक व्यवस्थाओ में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका सहायक है। पानीपत स्थित घर में परिवार के सभी सदस्यों की जिंदगी का अहम हिस्सा अखबार है। घर के सभी सदस्य नियमित रूप से अखबार पढ़ते है।
पिता हिन्दी और उर्दू अखबार के शौकीन
कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पानीपत में उनका परिवार व्यवसाय से जुडा रहा परिवार है। अखबारों को लेकर पिता जी ओम प्रकाश शर्मा हमेशा शौकीन रहे हैं। हिन्दी अखबार के साथ पिता उर्दू अखबार भी मंगवाते रहे और उर्दू भाषा का अखबार भी वह शौक से पढ़ते थे। पिता जी काफी बुजुर्ग हो चुके है, लेकिन अखबार पढऩे की आदत अभी भी बनी हुई है घर के अन्य सदस्य अपनी रूचि के अनुसार अखबार पढ़ते है।
समाज में अखबार की भूमिका पर कुछ सवाल
सवाल.....आपकी पढ़ाई में अखबार की क्या भूमिका रही है?
जबाव......पढ़ाई में अखबार की सबसे बडी भूमिका है लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्य अध्ययन के लिए इतिहास, भूगोल राजनीति अर्थव्यवस्था, विज्ञान, लोक प्रशासन जैसे विषय शामिल है और अखबार पत्र-पत्रिकाओ के अध्ययन से प्रतिभागी स्वयं को निरन्तर अपडेट रख सकते है।
सवाल....वर्तमान समय में अखबार का क्या रोल है?
जबाव.....वर्तमान समाज में मोबाइल, इंटरनेट व अन्य संचार साधन है किन्तु सारी जानकारी अखबार से बेहतर कहीं नही मिलती समाज की अखबार पर निरन्तर विश्वसनीयता रही है समाज को दिशा दिखाने में अखबार का अहम रोल रहा है।
सवाल...अखबार को किस रूप में देखते है?
जबाव..... सारी जानकारी अखबार से बेहतर कहीं नही मिलती अखबार दुनिया को जानने का सबसे बडा माध्यम है। प्रशासनिक प्रबंधन में अखबार से जो महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है वह जानकारियां समस्याओं के समाधान में सहायक होती है अखबार हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का सजग प्रहरी है।
सवाल....संचार के अन्य माध्यम की तुलना में अखबार कितनी प्रभावी है?
जबाव.....संचार व्यवस्था में इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ा है परंतु इन संचार माध्यमों की तीव्रता से कंटेन्ट की विश्वनीयता अखबार की तुलना में कमजोर है। अखबार में जो चीजें लिखीं जातीं हैं उसका कंटेट व्यापक होता है और कंटेन्ट को काफी सावधानी और विचार विमर्श से तैयार किया जाता है अखबार के साथ अच्छी बात है कि जो छप गया वह अमिट हो गया बाकी में ऐसा नही है।
Created On :   19 Aug 2025 1:05 PM IST