- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अधिवक्ता के किराये के मकान में...
Panna News: अधिवक्ता के किराये के मकान में चोरी, लायसेंसी बंदूक, कारतूस समेत नगदी और चांदी के सिक्कों हुई चोरी

- अधिवक्ता के किराये के मकान में चोरी
- लायसेंसी बंदूक, कारतूस समेत नगदी और चांदी के सिक्कों हुई चोरी
Panna News: अजयगढ थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक ०७ कुलियाना मोहल्ला में किराये के मकान में निवासरत एक अधिवक्ता के घर के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा अधिवक्ता के पिता के नाम पर एक लायसेसी बंदूक ३१५ बोर की चार कारतूस सहित ०५ हजार रूपए नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी अधिवक्ता अक्षय पिता शिव प्रसाद अहिरवार उम्र ३४ वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना अजयगढ़ में एक लिखित आवेदन देकर थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि करीब ०८ माह से वह चंदला में महेश गुप्ता के मकान में तथा मेरे पिता शिव प्रसाद व पत्नी प्रियंकाराज अहिरवार कुलयान मोहल्ला किराये के मकान में रहते हंै। दिनांक ०७ अगस्त २०२५ को दोपहर १२ बजे मेरे पिता शिवप्रसाद एवं मेरी पत्नी प्रियंका घर का ताला लगाकर अपनी कार से निकल गए थे। छतरपुर से मेरी पत्नी मेरे साले के साथ मायके मऊरानीपुर चली गई थी तथा मंै और मेरे पिता शिवप्रसाद भोपाल रात्रि ११ बजे पहुंच गए थे दिनांक ०८ अगस्त को मुझे सुबह पडोसी कामता सेनी ने अपने मोबाइल से बताया कि तुम्हारे घर में दरवाजे के सामने का ताला टूटा है अन्य दरवाजे खुले पडे है। मुझे लगता है कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है।
पडोसी से मिली सूचना के बाद अपनी पत्नी प्रियंका को दी गई तथा भोपाल से अपने घर अजयगढ आया पत्नी भी अजयगढ आ गई। घर जाकर देखा तो पिता शिवप्रसाद अहिरवार के नाम पर एक ३१५ बोर की लायसेसी बंदूक थी तथा वहीं कमरे में ३१५ बोर के चार कारतूूस थे नही मिलें बंदूक का कवर मात्र सोफा सेट पर रखा था। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो चांदी का सिक्का कीमत करीब ५०० रूपए एवं अलमारी में रखे ०५ हजार रूपए नगद नहीं मिले फरियादी ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे किराये के घर से पिता के नाम पर लायसेसी बंदूक, ०४ कारतूस, ०१ चांदी का सिक्का तथा ०५ हजार रूपए नगदी दिनांक ७-८ अगस्त २०२५ की रात्रि को ११ बजे से ०५ सुबह के बीच घर का ताला तोडकर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   18 Aug 2025 4:03 PM IST














