- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ...
Panna News: निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं: प्रभारी मंत्री श्री परमार

- निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं: प्रभारी मंत्री श्री परमार
- पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं आईटीआई में निर्धारित सीट क्षमता के विरूद्ध हो शत-प्रतिशत प्रवेश
Panna News: उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि निर्माण विभागों से संबंधित अधिकारी समय सीमा में गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित कराएं। निर्माण कार्यों के निर्बाध रूप से संचालन की निरंतर मॉनीटरिंग भी करें और किसी समस्या पर अविलंब अवगत कराया जाए। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक के अवसर पर विभागवार विस्तृत समीक्षा कर सभी अधिकारियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समय सीमा में प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा विभाग अंतर्गत शालाओं में विद्यार्थियों के नामांकन एवं प्रवेश, छात्रवृत्ति वितरण, नि:शुल्क गणवेश व किताब वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और समारोहपूर्वक छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण तथा शाला मरस्मत के संबंध में निर्देश दिए। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय खोरा में पद पूर्ति तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना के पुराने भवन में विधि महाविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक प्रयास करने की बात कही। तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि पन्ना महाविद्यालय में मैकेनिकल ब्रांच की समस्त सीट में प्रवेश हो चुके हैं जबकि अन्य तीन ब्रांच तथा पवई महाविद्यालय में दो ब्रांच में कुछ सीटें रिक्त हैं। इस पर प्रभारी मंत्री द्वारा आगामी दिवसों में निर्धारित सीट क्षमता के विरूद्ध शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने तथा माइनिंग इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।
ककरहटी के पूर्व सीएमओ के विरूद्ध जांच उपरांत एफआईआर के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। नगर परिषद ककरहटी अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत एक हितग्राही को समान किश्त की तीन बार राशि जारी करने पर मामले की जांच उपरांत तत्कालीन सीएमओ के विरूद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। एकल और समूह नल जल योजनाओं के कार्यों में त्वरित रूप से शिकायत निराकरण व्यवस्था सुनिश्चित कर खराब सडकों के रेस्टोरेशन के लिए निर्देशित किया गया। मझगांय समूह परियोजना अंतर्गत लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कर ग्राम बालूपुर के विस्थापित शेष लोगों को राशि के अविलंब वितरण की बात कही। इसी तरह कल्दा में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण शिविर लगाने, हरसा-बगौहा सडक निर्माण की दिक्कतों को दूर करने सहित अजयगढ विकासखण्ड की बनहरी समिति में नियम विरूद्ध भर्ती के मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी शासकीय छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध हो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा फसल उपार्जन की स्वयं पंजीयन प्रक्रिया का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले में उर्वरक उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की निगरानी भी करें। पन्ना विधायक द्वारा बैठक में पन्ना-पहाडीखेरा सडक की कुछ स्थानों पर मरम्मत कार्य के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसी तरह सकरिया-डिघौरा की 1.5 किमी खराब सडक तथा महेबा-गुनौर एवं एक अन्य सडक की जांच की मांग गुनौर विधायक द्वारा की गई।
सोनोग्राफी मशीन संचालन के लिए करें प्रयास
प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की कार्रवाई, पन्ना में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के संबंध में आगामी कार्यवाही तथा नवीन एम्बुलेंस वाहन के बेहतर रूप से संचालन के लिए कहा। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। गत वर्ष में स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर भवनविहीन आंगनबाडी केन्द्रों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भवन वाले स्कूलों में शिफ्ट करने तथा स्थान परिवर्तन की स्थिति में अविलंब प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। मत्स्यपालन विभाग के नवीन कार्यालय भवन की बनाएं कार्ययोजना
समीक्षा बैठक में बेनीसागर तालाब के निकट संचालित मत्स्यपालन विभाग के नवीन कार्यालय भवन की स्थापना के लिए जमीन के चिन्हांकन पर भी चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य पालकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व विक्रय की रणनीति के बारे में पूछा और अतिरिक्त आमदनी के स्त्रोत के संबंध में दिशा निर्देश दिए। ग्राम झुमटा में पूर्व में गैस रिसाव के कारण स्थानांतरित विद्यालय को पुन: पुराने स्कूल भवन में संचालन के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी भी ली। इसके अतिरिक्त छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बजट राशि आवंटन के बावजूद गत 15 वर्ष से लंबित कन्या छात्रावास निर्माण के संबंध में परीक्षण के निर्देश भी दिए गए।
Created On :   18 Aug 2025 4:24 PM IST