Panna News: शहर में निकली श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा, अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

शहर में निकली श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा, अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
  • शहर में निकली श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा
  • अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

Panna News: प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में जन्माष्टमीं के दूसरे दिन अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वाधान में श्री जुगल किशोर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। सुबह 12 बजे श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंची जहां मंचीय कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जगह-जगह नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश यादव प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय यादव महासभा, पूर्व मंत्री एवं विधायक छतरपुर ललिता यादव सहित सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग एवं माताएं बहिनें शामिल हुई। श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में सामाजिक एकता एवं भाईचारा की अनोखी झलक देखने को मिली। आगे-आगे समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक पीछे युवा एवं महिलाएं चल रहीं थीं, इस दौरान ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी थिरकते देखे गए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पन्ना नगर में दिनभर भगवान श्री कृष्ण-बलराम के जयकारे गूंजते रहे। मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के सम्मान उपरांत वक्ताओं के द्वारा अपने उद्बोधन में समाज की शिक्षा, नशा मुक्ति एवं उत्थान के लिए जागरुक किया गया।

जगह-जगह हुआ स्वागत

श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा का मंगलवार को जगह-जगह स्वागत किया गया। अजयगढ चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं गोविन्द जी चौक पर बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा एवं कोतवाली चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। शोभयात्रा में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष नत्थू सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, समाजसेवी जयराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, बृजमोहन सिंह यादव, रामप्रसाद यादव, दशरथ सिंह यादव, राजू यादव, लक्ष्मी यादव, अजय यादव, पूनम यादव, कुलदीप यादव, देव सिंह, हल्काई यादव, अरविन्द यादव, कल्याण ङ्क्षसह यादव, गजराज यादव, अवधेश यादव, विमल यादव, रामेश्वर यादव, बब्लू यादव, पप्पू यादव, आस्था यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Created On :   18 Aug 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story