Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, विद्यावन में लगाया पौधा

छत्रसाल महाविद्यालय पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, विद्यावन में लगाया पौधा
  • छत्रसाल महाविद्यालय पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री
  • विद्यावन में लगाया पौधा
  • शैक्षणिक स्टाफ की रिक्त पदों पर शीघ्र ही प्राध्यापकों की पदस्थापना किए जाने की दी जानकारी

Panna News: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा, आयुष विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री एवं पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार आज दोपहर जन्माष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय पन्ना स्थित शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना पहुंचे। महाविद्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालय स्थित विद्यावन में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.डी.चतुर्वेदी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश गौतम, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस. परमार, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी सहित महाविद्यालय का स्टाफ एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थी जनभागीदारी सदस्य तथा गणमान्यजन उपस्थित थे। महाविद्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री का महाविद्यालय प्रशासन और जनभागीदारी समिति द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही जन्माष्टी के अवसर पर बुंदेलखण्ड के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर का सुंदर छायाचित्र भेंट किया गया।

महाविद्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार द्वारा इस दौरान सभा कक्ष में महाविद्यालय प्रशासन जनभागीदारी समिति तथा जनप्रतिनिधियों के साथ महाविद्यालय के विकास एवं समस्याओं पर बातचीत की गई। महाविद्यालय में अधिकांश प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों के पद रिक्त होने से शिक्षण कार्य बाधित होने की बात पर उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया कि शिक्षण स्टाफ की पदस्थापना हेतु प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दो महीने के अंदर शैक्षणिक स्टाफ के रिक्त पदों की पूर्ति कर दी जायेगी और इसमेें पन्ना के इस महाविद्यालय के विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा। महाविद्यालय के विकास पर बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कला भवन में उपलब्ध भूमि पर अतिरिक्त भवन तैयार करने के लिए इसका डीपीआर तैयार करवाने और अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने की बात कही गई। इस दौरान विधि महाविद्यालय पन्ना में खोले जाने को लेकर पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।

Created On :   17 Aug 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story