Satna News: नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत

नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत
नाबालिग को नदी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत भैसासुर में एक नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि वीरेन्द्र साहू पुत्र रतनलाल साहू 16 वर्ष, निवासी खेरवाकला, अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण के लिए मंगलवार सुबह भैसासुर आया था, जहां दोपहर बाद कुछ लडक़ों के साथ टमस नदी में नहाने चला गया।

बारिश के चलते नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसमें फंसने से वीरेन्द्र गहराई में चला गया और डूब गया।

उधर जैसे ही साथियों को यह बात पता चली तो उन्होंने भागकर परिजनों को सूचित किया, जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर खोजबीन प्रारंभ की गई और कुछ देर में ही नाबालिग को नदी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

Created On :   20 Aug 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story