सतना: सिबिल बेहतर होगी तो बैंक लोन देंगे, साहूकारों से बचें, बैंकिंग का उपयोग करें-मिंज

सिबिल बेहतर होगी तो बैंक लोन देंगे, साहूकारों से बचें, बैंकिंग का उपयोग करें-मिंज
  • वित्तीय एप्प पर पासवर्ड गोपनीय रखें
  • अर्थ सूत्र संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को किया सम्बोधित
  • रिजर्व बैंक के निर्देशन में वित्तीय साक्षरता अभियान

डिजिटल डेस्क, सतना। अपने खाते को दूसरों के हवाले न करें. वित्तीय लेन-देन स्वयं करें, बच्चों को मोबाइल दें तो वित्तीय एप्प पर पासवर्ड गोपनीय रखें. साथ ही सिबिल बेहतर होगी तो बैंक लोन देंगे, साहूकारों से बचें, बैंकिंग का उपयोग करें. ये बात बीईयो तेज कुमार मिंज ने बजाज फाइनेंस के वित्तीय साक्षरता अभियान अर्थ सूत्र संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही.रिजर्व बैंक के निर्देशन में वित्तीय साक्षरता अभियान - अर्थ सूत्र संवाद अंतर्गत शनिवार को बजाज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत भवन, ग्राम- बाबूपुर, जनपद सोहावल में वित्तीय साक्षरता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तेज कुमार मिंज, सीनियर पुलिस अधिकारी योगेन्द्र सिंह परिहार, सरपंच रामकेश अहिरवार एवं समाजसेवी अनुराग पटनाहा, बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर अमित सैनी एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे. 26 जून को नर्मदापुरम से शुरु हुआ ये अखिल भारतीय कार्यक्रम, भारत के भीतरी इलाकों के गांवों में और बैंकिंग सुविधाओं से वंचित स्थानों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना हैं।

कार्यक्रम में सीनियर पुलिस अधिकारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने अपने मोबाइल के जरिए लोगों को बैंकिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मोबाइल सबके पास है, लेकिन बैंकिंग स्मार्ट तरीके से करने की जरूरत है. लालच में न फंसे. ऑनलाइन बहकावे या डर में किसी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें. ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस से या संबंधित बैंक से संपर्क करें. अपने रुपयों की सुरक्षा बहुत जरूरी है.

बाबुपूर सुहावल के सरपंच रामकेश अहिरवार ने कहा कि ब्याज दर को परखने के बाद ही लोन लें. किस्त को समय से चुकाते हैं तो आपकी सिबिल ठीक होगी और आगे भी लोन मिल सकेगा. कर्ज उतना ही लें, जितना चुका सकेंगे. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तेज कुमार मिंज ने वित्तीय साक्षरता पर ज़ोर देते हुए कहा कि लोन वाली लिंक पर क्लिक न करके सीधे ऑफिस से संपर्क करें. अपने खाते को सुचारू रूप से चलाएं. समाजसेवी अनुराग पटनाहा ने कहा कि में बैंकिंग से कई सालों से जुड़ा हूं. बैंकिंग का उपयोग करें, लेकिन जिम्मेदारी के साथ. अपने खाते को खुद ऑपरेट करें. ऑनलाइन बैंक के एप डाउनलोड करें और उनका उपयोग करें. किसी को अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड न सौंपे.

कार्यक्रम की शुरुआत में बजाज सतना ब्रांच के एरिया मैनेजर अमित सैनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. अमित सैनी ने कहा कि बजाज ग्रुप अपनी सेवा के 100 साल पूरे कर चुका है. इस उपलक्ष्य में वित्तीय समावेशन की प्रतिबद्धता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हम पैन-इंडिया वित्तीय साक्षरता अभियान चला रहे हैं.

बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व समूह की एक प्रमुख कंपनी है, जो निजी क्षेत्र की एक सबसे बड़ी एनबीएफसी है। हमारे 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से 7 करोड़ ग्राहक बजाज के ऐप पर हैं। हम भारत भर में 4200 से अधिक स्थानों पर उपस्थित हैं और ऋण, जमा, भुगतान, बीमा और निवेश समाधान प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। हम वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं और लोगों को वित्तीय प्रणाली से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। हम 2.6 करोड़ से अधिक ग्राहकों को वित्तीय प्रणाली में लाए हैं. हमने ग्राहकों को अपने पहले घर, पहले दोपहिया वाहन खरीदने और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में मदद की है।

हमारे अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय प्रणाली से जोड़ना और वित्तीय प्रणाली के प्रति साक्षर करना है. हम ग्रामीण क्षेत्रों और सघन भौगोलिक क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को मूल वित्तीय बातों के बारे में शिक्षित करेंगे। हम क्षेत्रीय संस्कृति और कला के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग के उपयोग के लाभ से परिचित करवाने के लिए अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत हम देश के 100 हिस्सों में जाएंगे. रीवा संभाग की बात करें तो हम सतना, कटनी, मैहर जिलों एवं इन जिलों के सुदुर क्षेत्र की मझगवा, पाटन, सुहावल, मैहर में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाएंगे.

Created On :   6 July 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story