- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मझगवां थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे-11...
Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे-11 में पलटा ट्रक, 3 घंटे लगा रहा जाम

- शाम 5 बजे के बाद यातायात पूरी तरह से बहाल हो पाया।
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सडक़ से ट्रक हटाने के बाद जाम तो खुल गया
- जाम में भारी और छोटे वाहनों के साथ दो एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।
Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे-11 में पापरचुआ मोड़ के पास शुक्रवार को सुबह टमाटर से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बीच सडक़ पर ट्रक पलटते ही स्टेट हाइवे जाम हो गया। कुछ ही देर में घटनास्थल से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में भारी और छोटे वाहनों के साथ दो एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।
जाम की खबर लगते ही मझगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि ट्रक से टमाटर खाली कराने के बाद के्रन की मदद से उसे किनारे किया गया। ऐसा करने में तकरीबन 3 घंटे लग गए। ट्रक किनारे होने के बाद धीरे-धीरे वाहनों को छोड़ा गया। इस दौरान स्टेट हाइवे लगभग 3 घंटे पूरी तरह से जाम रहा।
बैंगलोर से लखनऊ जा रहा था वाहन
टमाटर से लोड ट्रक बैंगलोर से लखनऊ जा रहा था। सडक़ हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सडक़ से ट्रक हटाने के बाद जाम तो खुल गया, लेकिन बड़े और भारी वाहनों की परेशानी खत्म नहीं हुई। जाम इतना लंबा हो गया था कि भारी वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। शाम 5 बजे के बाद यातायात पूरी तरह से बहाल हो पाया।
Created On :   5 July 2025 1:34 PM IST