- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रेस्क्यू आपरेशन के तीसरे दिन मिलें...
Panna News: रेस्क्यू आपरेशन के तीसरे दिन मिलें बृहस्पति कुण्ड में डूबे लापता दो युवकों के शव

- रेस्क्यू आपरेशन के तीसरे दिन मिलें बृहस्पति कुण्ड में डूबे लापता दो युवकों के शव
- परिजन हुए गमगीन, पोस्टमार्टम के लिए सतना के मझगवां भेजे गए शव
Panna News: पन्ना जिले की बाघिन नदीं स्थित बृहस्पति कुण्ड के जल प्रपात में डूबे सतना के दो युवकों के शव रेस्क्यू आपरेशन के तीसरे दिन बरामद किए गए। बृहस्पति कुण्ड में रविवार को तीन युवक डूब गए थे जिनमें से पन्ना के देवेन्द्रनगर जिगदहा निवासी मृतक अभिषेक ढीमर पिता मन्नू ढीमर उम्र १८ वर्ष का शव रेस्क्यू आपरेशन के दूसरे दिन बरामद हो गया था और आज तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिग आपरेशन के दौरान नदीं में डूबे सतना जिले के भरहुत नगर निवासी दोनों युवकों त्वरित चौधरी पिता राकेश चौधरी उम्र १७ वर्ष व कृष्णा शर्मा पिता पंकज शर्मा उम्र १९ वर्ष के शवों को नदीं में ढूंढने में सफलता प्राप्त हो गई। दोनों मृतक युवकों के शवों को सतना जिले के बरौंधा थाना से आई पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सतना के मझगवां अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार लापता दोनों युवकों की खोजबीन के लिए पन्ना तथा सतना से पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह होने के साथ फिर से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।
कुण्ड के आसपास क्षेत्र में की गई गहन सर्चिग के बाद भी रेस्क्यू टीमों द्वारा सर्चिग का दायरा बढ़ाते हुए नदी के बहाव क्षेत्र में करीब ०१ किलोमीटर दूरी तक सर्चिग शुरू की गई। चलाये जा रहे सर्चिग आपरेशन के दौरान कुण्ड के उस स्थान जहां से डूबने के बाद युवक लापता हुए थे करीब ३०० मीटर दूरी पर सबसे पहले कृष्णा शर्मा पिता पंकज शर्मा का डूबा हुआ शव सुबह लगभग ०८ बजे निकाला गया इसके बाद लापता तीसरे युवक त्वरित चौधरी पिता राकेश चौधरी का शव कुण्ड से लगभग ५००-६०० मीटर दूरी में डूबा हुआ निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा शवों को निकालने के बाद बाहर लाया गया जैसे ही युवकों के शव बाहर आए दो दिनों से इंतजार कर रहे परिजनों सहित लोगों की आंखे गमगीन हो गई। परिजनों की सारी उम्मीदें टूट चुकी थी और रो-रोकर विलाप कर रहे थे। युवकों के शव बाहर निकाले जाने के बाद एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम द्वारा शवों को लगभग ६०० फिट ऊंचार्ई तक कुण्ड के ऊपर लाया गया। थाना बरौंधा से आई पुलिस द्वारा दोनों शवों को पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु सतना जिले के मझगवां भिजवाया गया। उनके साथ ही दोनों दिन से लगातार इंतजार कर रहे दुखिद परिजन भी रवाना हो गए।
सतना की एसडीआरएफ की टीम के पास नहीं था एक स्टे्रचर
कुण्ड में तीन युवकों के डूबने की घटना के बाद रेस्क्यू आपरेशन की कार्रवाहियों में पन्ना जिले के बृजपुर थाना एवं एसडीआरएफ की टीम की सतत रूप से सक्रियता देखने को मिली। वहीं इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान सतना की एसडीआरएफ टीम की व्यवस्थायें काफी कमजोर सामने आई। घटना के पहले सतना जिले से एसडीआरएफ की टीम पहुंची ही नहीं थी दूसरे दिन दोपहर ०३ बजे एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन के लिए आई और इसके बाद शाम को ही सतना की टीम चली गई। आज तीसरे दिन सुबह होने के साथ ही पन्ना की एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता युवकों की सर्चिग का कार्य शुरू किया और करीब ०३ घंटे के दौरान जब दोनों युवकों के शव मिल चुके थे तब सतना की एसडीआरएफ की टीम सुबह लगभग १० बजे पहुंची। इतना ही नहीं कुण्ड से ऊपर लाने तक के लिए सतना एसडीआरएफ की टीम के पास एक स्टेचर की व्यवस्था नहीं थी। पन्ना जिले की एसडीआरएफ टीम के पास केवल एक स्टेचर था ऐसे में दोनो युवकों के शवों को कुण्ड के ऊपर तक पहुंचाने में एक घंटे से भी अधिक दूरी हुई। पन्ना की एसडीआरएफ टीम द्वारा उपलब्ध एक स्टेचर में मृत दो युवकों शव में से एक युवक त्वरित चौधरी के शव को करीब ६०० फिट ऊंचाई और आधा किलोमीटर की दूरी से ऊपर लाया गया और इसके बाद मृतक के शव को ऊपर पहुंचने के बाद उसी स्टे्रचर को लेकर एसडीआरएफ की टीम पुन: नीचे पहुंची और करीब एक घंटे तक रखे शव कृष्णा शर्मा के शव को ऊपर लाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मझगवां तक पहुुंंचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था भी नहीं हो सकी और एक निजी वाहन से दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सतना जिले मझगवां अस्पताल भेजा गया।
रेस्क्यू आपरेशन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
युवकों के लापता होने के साथ ही पन्ना जिले के बृजपुर थाना एवं पहाडीखेरा चौकी पुलिस की रेस्क्यू आपरेशन को लेकर सक्रियता देखी गई। जिसमें बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र भदौरिया, प्रधान रक्षक प्रदीप हरदौनिया, आरक्षक राम निरंजन कुशवाहा, ब्रजेश सिंह, उदित सिंह, अरविंद सिंह, अमर राज सिंह, उमेश, राकेश थाना प्रभारी बरौंधा, अभिनव सिंह, उपनिरीक्षक विषम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश केवट, आरक्षक निर्भय सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसडीआरएफ की टीम द्वारा जिला सैनानी होमगार्ड शालिवाहन पाण्डेय के निर्देशन में एवं प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में टीम के सदस्ययों सैनिक ब्रजेन्द्र सिंह, उदित प्रकाश, अरविन्द सिंह, अमर राज श्रीवास, राकेश, उमेश आदि द्वारा रेस्क्यू आपरेशन तीनों युवकों को कठिन परिश्रम के साथ सूझबूझ से लापता युवकों के शवों को ढंूढने मेंंं अपने कर्तव्यो का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया।
Created On :   2 July 2025 1:47 PM IST