- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहायक शिक्षक के साथ हुई १४ लाख की...
Panna News: सहायक शिक्षक के साथ हुई १४ लाख की आनलाइन धोखाधडी का खुलासा, झारखण्ड के सायबर ठग गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Panna News: पन्ना पुलिस द्वारा विगत २५ जुलाई को पवई कस्बा निवासी सहायक शिक्षक अशोक कुमार सोनी के साथ हुई १३ लाख ९८ हजार रूपए की आनलाइन धोखाधडी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली गई है। शिक्षक को बैंक के डेबिट कार्ड बंद करवाने की प्रकिया के नाम पर शातिर ठगों द्वारा बैंक खाते में जमा कुल १४ लाख २२ हजार रूपए की रकम में से १३ लाख ९८ हजार रूपए की रकम ट्रांसफर कर धोखाधडी की गई थी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए झारखण्ड के देवधर से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें हसन रजा पिता मोहम्मद शकील अंसारी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कसईया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड, इरफान अंसारी पिता अताउल अंसारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम उपर बिलेरिया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड शामिल है।
यह भी पढ़े -जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई व जांच के संबध में रखी गई मांग
साढे आठ लाख नगदी सहित कुल १६ लाख का मशरूका बरामद
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा ०८ लाख ५० हजार रूपए नगदी, १८ ग्राम सोना, ०१ किलो चांदी, ०१ लैपटॉप, १० मोबाइल, १५ सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड बरामद किए गए है। कुल १६ लाख मशरूका बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व विवेचना में जानकारी सामने आई है कि आरोपी लोगो को मोबाइल रिमोट एप इंस्टाल कराते हुए बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी फाइल और पेमेंट लिंक भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है दो और आरोपी मामले में सामने आए हैं जिनकी तलाश जा रही है।
पुलिस ने इस तरह दिया कार्रवाई को अंजाम
घटना वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी पवई त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल को टीम के सहयोग के लिए निर्देश दिए गए साथ ही गठित टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में प्राथमिकता के साथ कार्रवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया। घटित टीम द्वारा अपराध से जुडी आवश्यक जानकारियां जुटाई गई और आरोपियों का पता लगाते हुए दो आरोपियों को झारखण्ड में पकडने में सफल हुई। आरोपियों को पकड पूंछतांछ करते हुए पुलिस मामले का खुलासा करने में सफल हुई। इस कार्रवाही में प्रभारी पवई त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उपनिरीक्षक कमल विक्रम पाठक, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र प्रजापति, आरक्षक राहुल, विकास, राजेश बरखने व साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   11 Oct 2025 3:39 PM IST