- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आनलाइन आईपीएल सट्टा प्रकरण का मुख्य...
Panna News: आनलाइन आईपीएल सट्टा प्रकरण का मुख्य आरोपी दतिया से गिरफ्तार

Panna News: आनलाइन सट्टा के प्रकरण में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी दीपेन्द्र उर्फ दीपू गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक १४ दतिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा दतिया से की गई है पुलिस ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में ही आठ अन्य आरोपियों आनंद जडिया निवासी बडा बाजार पन्ना, रविकरण पटेल निवासी रैकरा थाना सिमरिया, मनोज शर्मा निवासी धाम मोहल्ला, टिक्कू परमार निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, हीरा उर्फ शरांसू गुप्ता निवासी बराछ, इमरान खान निवासी रानीगंज पन्ना, अंकित साहू निवासी आगरा मोहल्ला, साकिर अली निवासी पहाडकोठी पन्ना की पूर्व में ही गिरफ्तारी की जा चुकी है।
आरोपियों के कब्जे से करीब ०१ करोड के वर्चुअल क्वाइन मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य जप्त किए गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपेन्द्र के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पन्ना में पेश किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गिरोह विभिन्न आनलाइन के प्लेट फार्म के माध्यम से सट्टे बाजी करता था। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में अजयगढ थाना पुलिस और साइबर सेल द्वारा की गई सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, आरक्षक अमित द्विवेदी एवं साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   4 Dec 2025 6:11 PM IST














