- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम रानीपुरा में पक्की सडक का...
Panna News: ग्राम रानीपुरा में पक्की सडक का सपना कब होगा पूरा

Panna News: मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव रानीपुरा में स्थानीय लोग पिछले कई सालों से पहुंच मार्ग में निर्माण की मांग कर रहे हैं। यहां तक की गांव के अंदर भी कहीं सीसी सडक़ नहीं बनी है। लगातार हो रहे बस्ती के विस्तार और पक्के मकान से निस्तार पानी की निकासी के कारण अब यहां की गलियां कीचड़ से सराबोर रहने लगी है। सडक़ों में जगह-जगह जमा कीचड़ से राहगीरों को निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यहां के लोग सडक़ के लिए अनोखे प्रदर्शन जिसमें कीचड़ नुमा सडक़ में धान रोपाई और भैंस को सडक़ बनाने के लिए आवेदन देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास कर चुके लेकिन अब तक इस गांव के लोग सडक़ से वंचित ही हैं। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा का वार्ड क्रमांक 1 रानीपुरा ग्राम यादव बाहुल्य एक बस्ती है जहां करीब 600 मतदाता दर्ज हैं। यहां के लोग पशुपालन और खेती पर आश्रित है और ऐसी दल-दलनुमा सडक़ से दूध बेचने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य सडक़ तक पहुंचते हैं।
यह भी पढ़े -विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने सांदीपनि विद्यालय गुनौर में छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिलें
क्या कहते हैं ग्रामीण
हमारा गांव शासन द्वारा दी जाने वाली कई योजनाओं से वंचित है कोई भी योजना आती है वह मोहंद्रा तक ही सीमित है पंचायत द्वारा कोई भी लाभ हमें नहीं दिया जाता है।
नंदी पटेल, स्थानीय ग्रामीण
मेरा आधा से ज्यादा जीवन बडे शहरों में गुजरा है सोचा था कि गांव के लोगों के जीवन में आधुनिक सुख-सुविधायें पहुंची होगीं लेकिन यहां तो बुनियादी जरूरत का विकास भी नहीं हुआ।
गंगाराम पटेल, ग्रामीण रानीपुरा
ग्राम पंचायत द्वारा हमारे यहां सडक़, बिजली, पानी से संबंधित एक भी कार्य नहीं किया गया जबकि मोहन्द्रा में ज्यादातर जगह खंभों में लाइट लगी है जहां बहुत जरूरी नहीं वहां तक सीसी सडक़ बन गई।
राम सिंह यादव, ग्रामीण रानीपुरा
ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं जिसने हमें सडक और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने वादा न किया हो लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पुखराज यादव, ग्रामीण रानीपुरा
Created On :   11 Oct 2025 12:21 PM IST