Panna News: समाजसेवी व भाजपा कार्यालय मंत्री ने एसडीएम को दिया आवेदन, पतने नदी में 9 घाटों और सीसी निर्माण की रखी मांग

समाजसेवी व भाजपा कार्यालय मंत्री ने एसडीएम को दिया आवेदन, पतने नदी में 9 घाटों और सीसी निर्माण की रखी मांग

Panna News: भारतीय जनता पार्टी मंडल पवई के कार्यालय मंत्री और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मुखर होकर आवाज को उठाने वाले समाजसेवी प्रहलाद बेहरे के द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर पवई एसडीएम समीक्षा जैन को एक आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने लेख किया है कि पवई नगर की जीवनदायनी पतने नदीं जो नगरवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है उसका गहरीकरण करने के साथ नदीं के किनारे पर नौ घाटों का निर्माण कार्य जिसमें महादेव घाट, बाबा घाट, राजघाट, पुल के चारों ओर घाट, शंकर जी मंदिर के सामने घाट, मां कलेही देवी मंदिर की घाट, दूल्हा घाट पर घाट का निर्माण करवाकर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाए।

इसके साथ ही मां पतने नदी में 12 महीने अविरल शहर की गंदगी प्रवाहित की जाती है जिससे वह दूषित हो रही है उसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। जिससे पतने नदीं स्वच्छ हो। बता दें समाजसेवी प्रहलाद बेहरे के द्वारा चाहे वह पवई क्षेत्र को रेल लाइन से जोडऩा है की बात हो, हनुमान भाटे सडक़ मार्ग की बात हो पवई कल्दा मैहर सडक़ निर्माण की बात हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात हो वह हमेशा ही इन मुद्दों को उठाते रहते हैं।

Created On :   10 Oct 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story