- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- परम संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी...
Panna News: परम संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज का सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम छतरपुर में

Panna News: परम पूज्य संत सत गुरु बाबा उमाकांत जी महाराज का पावन सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2025 को छतरपुर जिले में सागर रोड स्थित सिद्धी गार्डन में शुक्रवार समय सुबह ११ बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी जन एवं सत्संगी भाई-बहन शामिल होंगे। महाराज जी का छतरपुर आगमन 09 अक्टूबर 2025 की सायंकाल को होने जा रहा है। उनके स्वागत एवं कार्यक्रम की तैयारियाँ सिद्धी गार्डन परिसर में जोरों पर चल रही हैं। स्थानीय समिति एवं सेवादार इस अवसर को भव्य एवं अनुशासित रूप देने में निरंतर जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज जीव कल्याण, ईश्वर दर्शन, शाकाहार, गौ-रक्षा, नशा मुक्ति एवं मानवता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने अमूल्य विचार प्रकट करेंगे। सत्संग के उपरांत श्रद्धालुओं को नामदान का पावन अवसर भी प्रदान किया जाएगा। समिति की ओर से सभी धर्मप्रेमी भाइयों, बहनों, नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह समय पर उपस्थित होकर इस सत्संग अवसर का लाभ प्राप्त करें। साथ ही अपने सगे-संबंधियों, मित्रों एवं परिचितों को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करें। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि मानवता, प्रेम और आत्मशुद्धि का संदेश देने वाला पावन अवसर है।
Created On :   10 Oct 2025 12:58 PM IST