- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अधराड ग्राम में साफ-सफाई की बदहाल...
Panna News: अधराड ग्राम में साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था की जानकारी सीईओ को देना शिक्षक को पडा भारी

Panna News: बुधवार को जनपद सीईओ के सामने अपने गांव की गंदगी के बारे में बताना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। जानकारी देने के कुछ मिनटों में ही शिक्षक को बीआरसी कार्यालय की तरफ से जनशिक्षा केंद्र रैपुरा फोन कर शिक्षक से इस बारे में जानकारी लेने के लिए कहा गया। सीएसी ने शिक्षक से सीईओ साहब से हुई बातचीत की जानकारी पूछी। दरअसल शाहनगर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगवान सिंह रैपुरा पंचायत सचिवों की बैठक लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अधराड ग्राम पंचायत के कुछ युवक पंचायत में चल रही अनियमितताओं की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद सीईओ साहब ग्रामीणों के साथ उनकी ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां ग्रामीण अपनी पंचायत में साफ -सफाई के नाम पर राशि के गबन की शिकायत कर रहे थे।
यह भी पढ़े -२० रुपए के बीमा में २ लाख का सहारा, शाखा प्रबंधक के प्रयासों से मिला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का क्लेम
वहां मौजूद शिक्षक से युवाओं ने उनके मोहल्ले में फैली गंदगी के बारे में बताने के लिए कहा तो शिक्षक ने उन्हें बताया कि मेरे घर के पास भी गंदगी फैली रहती है साफ -सफाई नहीं की जाती। इस बात से नाराज सीईओ के साथ आये एक अधिकारी ने शिक्षक को ही भला बुरा कहना शुरू कर दिया। इसके कुछ मिनटों बाद जब शिक्षक ग्रामीणों के साथ खड़े थे तो जन शिक्षा केंद्र रैपुरा से फोन आ गया कि आपने सीईओ साहब से क्या कहा है। वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि गांव की साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था के बारे में सीईओ साहब को शिक्षक द्वारा भी जानकारी दी गई थी जिससे उनके साथ आये अधिकारी शिक्षक पर खासे नाराज होने लगे। वहीं जनशिक्षा केन्द्र रैपुरा से भी शिक्षक को फोन के माध्यम से दबाव बनाया गया।
यह भी पढ़े -सीईओ ने रैपुरा की ग्राम पंचायतों की ली समीक्षा बैठक, सीईओ के सामने हरदुआ रावजू सचिव ने की पत्रकार से अभद्रता
हमने बीआरसी में कुछ नहीं कहा, हमने ग्रामीणों के सामने सभी से पंचायत में टैक्स भरने की बात कही थी। हमारे साथ आये स्टाफ ने भी कुछ नहीं कहा।
भगवान सिंह, सीईओ जपं शाहनगर
मैं अवकाश पर हूं परंतु अगर इस तरह शिक्षकों को कहा गया है तो यह गलत है। मैं पहुंचकर जानकारी लूंगा कि कार्यालय में किसने शिकायत की एवं फोन किसने लगाया था।
Created On :   10 Oct 2025 12:49 PM IST












