Panna News: बारिश होने के साथ धान की बुआई शुरू, किसानों ने बताया हल की जुताई से अच्छी पैदावार

बारिश होने के साथ धान की बुआई शुरू, किसानों ने बताया हल की जुताई से अच्छी पैदावार
  • बारिश होने के साथ धान की बुआई शुरू
  • किसानों ने बताया हल की जुताई से अच्छी पैदावार

Panna News: शाहनगर मुख्यालय सहित बोरी बिसानी सारंगपुर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के साथ ही किसानों ने खेतों में धान की बुवाई शुरू कर दी है। गेहूं और राई की फसल काटने के बाद खाली पड़े खेतों में अब किसान धान रोपाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं खेतों में हल चलने लगे हैं। गांवों में सुबह होते ही किसान परिवार के लोग अपने-अपने खेतों की ओर निकल जाते हैं। महिलाएं, पुरुष और युवा मिलकर खेतों में धान की बुआई की शुरुआत में लगे हुये हैं जिससे खेतों में हरियाली लौट आई है। स्थानीय किसान शीतल सिंह ने बताया की इस साल मानसून समय पर पहुंचा है जिससे इस बार खेतों में सही समय पर बुवाई संभव हो रही है। अगर मौसम इसी तरह साथ देता रहा तो इस बार अच्छी उपज की उम्मीद है। धान की खेती मुख्य रूप से वर्षा पर निर्भर करती है। हल की जुताई से धान की पैदावार अच्छी होती है धान का पौधा जमीन से बराबर निकलता है और ट्रेक्टर या अन्य मशीनी उपकरण की जुताई से धान का बीज जमीन के अंन्दर और बाहर रहता है जिससे पैदावार धान की सही नहींं होती है।

Created On :   1 July 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story